करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक
करिश्मा कपूर इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म डेंजरस इश्क को लेकर काफी चर्चा में है। करिश्मा लगभग 9 साल बाद बॉलिवुड में कमबैक कर रही हैं। उनकी प्रोफेश्नल लाइफ तो बहुत ही अच्छी चल रही है लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी परेशानी का सामना करना प़ड रहा है। सुनने में आ रहा है कि करिश्मा कपूर अपने बिजनेसमैन पति संजय कपूर से तलाक ले रही हैं। वे अपने बच्चों के साथ मुम्बई लौट आई हैं और अब वे कभी दिल्ली वापस नहीं जाना चाहतीं। करिश्मा ने शादी के बाद बॉलिवुड को बॉय-बॉय कर दिया था। कुछ वर्षो पहले भ्ीा उनकी शादी में कुछ परेशानी की खबरें आ रही थीं लेकिन फिर दोंनो ने मिलकर अपने बीच के डिफरेंसेज दूर कर लिए। अब देखना यह है कि करिश्मा अपने फैसले पर अटल रहती हैं या फिर अपने बच्चों के लिए इस विषय पर दोबारा विचार करती हैं।