
सेक्सुएलिटी का मजाक बनाने वालों को करण का करारा जवाब
मुंबई। करण जौहर ने एक सोशल मीडिया ट्रोल पर बेहद ही व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब दिया है जिसने उनकी सेक्सुएलिटी के बारे में टिप्पणी की थी।
रविवार को इस ट्वीट में करण के लिए लिखा गया था, ‘‘करण जौहर की लाइफ पे एक मूवी बनानी चाहिए। करण जौहर : द गे।’’
हालांकि, अब इसे डिलीट कर दिया गया है।
करण ने इसे री-ट्वीट करते हुए इसके जवाब में लिखा, ‘‘आप वास्तव में ऑरिजिनल जीनियस हैं! इतने दिनों तक कहां छिपे हुए थे? आज ट्विटर पर सबसे अनुकूल मुद्दा उठाने के लिए आपका धन्यवाद।’’
काम की बात करें तो करण अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं।
(आईएएनएस)
गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं






