सही से चार सवाल पूछ लो यहां दर्ज हो जाता है केस, भोजपुरी गायिका नेहा राठौर बोलीं-अब लडूंगी

सही से चार सवाल पूछ लो यहां दर्ज हो जाता है केस, भोजपुरी गायिका नेहा राठौर बोलीं-अब लडूंगी

लखनऊ। भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन कर रही हैं। हाल ही में नेहा सिंह ने कहा, मेरा बयान दर्ज हो चुका है। अब पुलिस मेरे बयान की विवेचना करेगी। मेरा जितना सहयोग बनता था, वो मैंने कर दिया है। 

नेहा ने अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों पर यहां पर मुकदमा दर्ज हो जाता है। उन्होंने कहा, यहां पर सही से चार सवाल पूछ लो, तो मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। लोग सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां देने लगते हैं। एक से बढ़कर एक लोग हैं, जिनकी भावनाएं छोटी-छोटी बातों पर आहत हो जाती हैं। अब जैसा भी है, वो किया जाएगा और जो लड़ाई है, वो लड़ी जाएगी। अब मामला आगे की जांच और अदालत की प्रक्रिया पर निर्भर है। 

गायिका ने स्पष्ट किया है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगी। उन्होंने कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आएगा, उसी तरह से काम होगा। यह मामला मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने विवादित गाना चौकीदारवा कायर बा… शेयर किया था। आरोप है कि इस गाने में भाजपा सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिसके बाद वाराणसी और लखनऊ में कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। 

गायिका पर आरोप है कि उनके गानों और पोस्ट ने देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाया और संप्रभुता पर नकारात्मक प्रभाव डाला। इसी के साथ दावा किया गया था कि पोस्ट और गाने पाकिस्तान में भी व्यापक रूप से शेयर किए गए और भारत की आलोचना के लिए वहां की मीडिया द्वारा इस्तेमाल किए गए। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। -आईएएनएस

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

क्या सचमुच लगती है नजर !

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें