स्टार्क की जगह जोर्डन आरसीबी में शामिल

स्टार्क की जगह जोर्डन आरसीबी में शामिल

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बयान के अनुसार जोर्डन को आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया गया है।

स्टार्क पांव की चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हैं। जोर्डन ने भारत में खेले गए टी-20 क्रिकेट विश्व कप में अंतिम ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी एक अलग छवि बनाई थी। उन्होंने टी-20 विश्व कप में छह विकेट लिए थे। इस बीच चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हुए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह वेस्टइंडीज के जेरेम टेलर को टीम में शामिल किया गया है।

मलिंगा घुटने में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उन्होंने 2009 में आईपीएल से जुडऩे के बाद 98 मैच खेले हैं। आईपीएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कागजी कार्यवाही के बाद टेलर टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे पहले टेलर किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे की फ्रेंचाइजी टीमों के साथ खेल चुके हैं।