
काम कर अपना जन्मदिन मनाएंगी जान्हवी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर 6 मार्च, शनिवार को अपना जन्मदिन
व्यस्तताओं के बीच मनाएंगी। इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रूही के प्रचार
में व्यस्त जान्हवी अपने बर्थडे पर दिनभर पटियाला में रहकर अपनी एक और
फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग करेंगी। जान्हवी कहती हैं, इस साल अपने
जन्मदिन पर मैं पटियाला में अपनी फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग करूंगी।
मैं बेहद रोमांचित हूं। सच बताऊं तो मैं हमेशा अपने बर्थडे पर शूटिंग करना
चाहती थी क्योंकि मां हमेशा कहती थीं कि जिस तरह से आप अपना जन्मदिन
मनाएंगे, आपका पूरा साल वैसा ही बीतेगा। मैं अपना पूरा साल फिल्म सेट पर
रहकर बिताना चाहती हूं, इससे बेहतर और क्या होगा मेरे लिए।
गुड लक
जेरी आनंद एल. राय द्वारा निर्मित, पंकज मट्टा द्वारा लिखित और सिद्धार्थ
सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ,
नीरज सूद और सुशांत सिंह जैसे कलाकार भी हैं।
जान्हवी की नई फिल्म रूही 11 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा हैं। (आईएएनएस)
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार
महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं






