अब शौचालय के इस्तेमाल के लिए भी मिलेंगे पैसे!

अब शौचालय के इस्तेमाल के लिए भी मिलेंगे पैसे!

जैसलमेर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां सरकार शौचालयों के निर्माण के लिए सहायता राशि दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक अनोखी योजना के तहत अब शौचालयों का उपयोग करने के लिए भी हर महीने पैसे दिए जा रहे हैं। मामला जैसलमेर का है। यहां योजना के तहत नियमित तौर पर शौचायल का प्रयोग करने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे।
जिले के डीएम सुधीर शर्मा ने इस योजना की शुरुआत सोमवार से की। उन्होंने जिले की दो पंचायतों में इस योजना के तहत शौचालय का इस्तेमाल जरूरी बनाया गया है। केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से बायतू और गिडा पंचायत में इस योजना की शुरुआत की गई है।
इस तरह का प्रयोग भारत में पहली बार किया गया है। इसकी शुरुआत करने के साथ ही पंचायत में आठ परिवार वालों को पच्चीस सौ रुपए के चैक दिए गए। योजना के तहत शौचालयों की जांच करने और इसके नियमित इस्तेमाल की पुष्टि के बाद ही पुरस्कार दिए जाएंगे। डीएम शर्मा ने बताया कि इस योजना से बायतू और गिडा पंचायत के 15 हजार परिवारों को लाभ होगा।

# Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

# सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!