न्यूजीलैंड की वनडे टीम में सोढी की वापसी

न्यूजीलैंड की वनडे टीम में सोढी की वापसी

हेमिल्टन। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इन दो वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम में 25 वर्षीय खिलाड़ी ईश सोढी की वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने कहा, ‘‘मिशेल सेंटनर और टोड एश्ले दोनों चोटिल हैं। ऐसे में सोढी का टीम में शामिल होना, हमारी स्पिन गेंदबाजी को मजबूती देगा।’’

टी-20 क्रिकेट में सोढी न्यूजीलैंड के लिए अहम खिलाडिय़ों में से एक हैं और हाल ही में उन्होंने इस प्रारूप में आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। सोढी ने पिछली बार मई, 2017 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए वनडे मैच खेला था।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 25 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड वनडे टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रैंट बाउल्ट, लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी और रॉस टेलर।
(आईएएनएस)

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें