इरफान पर कास्टिंग काउच का आरोप

इरफान पर कास्टिंग काउच का आरोप

मुम्बई। अभिनेता इरफान खान पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा है। इरफान पर छोटे पर्दे की एक अदाकारा ने ममता पटेल ने यह आरोप लगाया है। ममता ने पान सिंह तोमर में कर्नल मसंद की पत्नी का छोटा सा किरदार निभाया था। ममता ने खुलासा किया है कि फिल्म में अच्छा रोल दिलाने का वादा इरफान ने उनसे किया था। इसके बदले उन्हें इरफान के साथ आउटडोर शूटिंग के दौरान काफी समय बिताना पडा था। ममता ने कहा, मुझे लगा था कि मेरा रोल फिल्म में और बढाया जाएगा और कुछ सींस की शूटिंग मुझसे कराई जाएगी मगर इससे पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। ममता ने कहा कि वह पहले ही इस शोषण का खुलासा करना चाहती थी मगर तब इरफान ने यह कहकर उनका मुंह बंद करवा दिया कि फिल्म की पब्लिसिटी में हिस्सा लेने के बाद वह दूसरी फिल्मों में उनकी सिफारिश करेंगे और उन्हें काम दिलाएंगे। वहीं, इरफान के करीबी सूत्रों का कहना है कि ममता पब्लिसिटी के लिए झूठे आरोप लगा रही है। उधर, ममता पटेल ने कथित तौर पर फोन पर धमकी मिलने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।