चकिंग पर सख्त रवैया अपनाएं अंपायर

चकिंग पर सख्त रवैया अपनाएं अंपायर

मुंबई। आईपीएल ने चकिंग के खिलाफ क़डा रूख अपनाने का फैसला किया है और अंपायरों को अवैध एक्शन पर संबंधित नियमों को कडाई से लागू करने को कहा है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईपीएलटी-20 डॉट काम के मुताबिक इस साल एक फरवरी से प्रभावी संदिग्ध एक्शन नीति में उन गेंदबाजों से निपटने की विस्तृत प्रक्रिया है जिन पर टूर्नामेंट के दौरान अंपायरों ने चकिंग का आरोप लगाया है या अंपायरों और मैच रैफरी ने संदेह किया है। आईपीएल ने अंपायरों और मैच रैफरी से कहा है कि वह मैच के दौरान अपनी आंखों से जो देखें उस के मुताबिक काम करें।