एप्पल का

एप्पल का "आईफोन-5" भारत में, पूरी तरह ग्लास और अल्युमिनियम में

नई दिल्ली। एप्पल ने भारतीय बाजार में आज आईफोन-5 लांच किया है। भारत में एप्पल के इस फोन का बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो गया है।

कंपनी के अनुसार यह फोन जीएसएम और सीडीएमए दोनों में मिलेगा। आईफोन-5, 2जी, 3जी और 4जी को सपोर्ट करता है।

कंपनी ने 16 जीबी वाले वर्जन की कीमत 45,500 रखी है। जबकि 32 जीबी वाले वर्जन की कीमत 52,500 और 64 जीबी वर्जन की कीमत 52,500 रखी गई है। एप्पल ने इस फोन में एक चिप लगाई है जो इसके परफोमेंüस को ज्यादा शक्तिशाली बनाती है।

आईफोन-5 में आठ मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने की वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है।

टैग्स : एप्पल, आईफोन-5, भारत, लांच,