सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन का जंतर-मंतर पर धरना: राहुल बोले -ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की
नई दिल्ली। INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ
जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी
प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी धरनास्थल पर पहुंचे।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, लोकतंत्र को बचाने के लिए हम कोई भी कीमत
चुकाने को तैयार हैं।
राहुल गांधी ने कहा, हम सब विपक्ष के नेता और
विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की
लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप
नफरत फैलाओगे... उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा
कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी ने कहा, कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ
गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं
फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी
हवा निकल गई। वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले
आए?उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी! इस देश
का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं
कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है... अगर आपकी हालत यही है
तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता
था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था... तो मैं क्या कहूं
कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या
मैं ऐसा कहूं?
राजद सांसद मनोज झा ने कहा, लोकतंत्र की हत्या हो
गई है। अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना है। वे(प्रधानमंत्री मोदी) विदेश
जाते हैं तो सीना ठोककर बोलते हैं कि लोकतंत्र की जननी से आया हूं, अब
क्या सीना ठोकेंगे PM साहब?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए
कहा, संसद निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है, 700 से अधिक सांसद
प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं।
उन्होंने कहा, सरकार को सांसदों को निलंबित करने और सदन चलाने का कोई अधिकार नहीं है। यह
सरकार पूरी तरह से तानाशाही और अलोकतांत्रिक है।
कांग्रेस सांसद
दिग्विजय सिंह ने कहा, क्या कभी इतने सारे सांसदों को निलंबित किया गया
है? हमने केवल गृह मंत्री से बयान की मांग की थी।
सीपीआई (एम) नेता
सीताराम येचुरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हमें उन लोगों से
लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है, जो वर्तमान में सत्ता में हैं। संसद में
सुरक्षा उल्लंघन की घटना के लिए भाजपा को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
सांसदों
के बड़े पैमाने पर निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन के विरोध पर कांग्रेस
सांसद शशि थरूर ने कहा दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में, 146 सांसदों को
कभी निलंबित नहीं किया गया है। लोगों को पता होना चाहिए कि लोकतंत्र खतरे
में है। विरोध यह बताने के लिए है लोगों का कहना है कि जो कुछ भी हो रहा
है वह देश के भविष्य के लिए गलत है। इसका एक ही उपाय है, लोग इस सरकार को
बदलें और इंडिया अलायंस को सत्ता में लाएं।
आपको बता दें कि
संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को भी
लोकसभा के 2 और मंगलवार को लोकसभा के 49 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया
गया था। इससे पहले सोमवार को भी राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसदों
सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। पिछले सप्ताह लोकसभा के 13
और राज्यसभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। दोनों सदनों में अब
तक कुल मिलाकर 146 सांसद निलंबित हो चुके हैं।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!