कियोस्क, मोबाइल वैन में जमा करें आईटी रिटर्न

कियोस्क, मोबाइल वैन में जमा करें आईटी रिटर्न

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पहली बार आवासीय क्षेत्रों और कालोनियों में विशेष कियोस्क स्थापित करने का फैसला किया है। इससे तमाम करदाता आगामी दिनों में अपना आयकर रिटर्न अपने घर के पास ही जमा करा सकेंगे। आयकर विभाग की इस पहल से कर दाताओं को आयकर कार्यालय या विशेष शिविरों में जाकर रिटर्न जमा कराने की परेशानी नहीं उठानी पडेगी। साथ ही वे इन कियोस्क पर अपने रिफंड की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और नए पैन काडरे के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही आयकर विभाग ने छोटे शहरों में करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर मोबाइल वैन चलाने का भी फैसला किया है। इन मोबाइल वैनों में आयकर विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे जो करदाताओं को रिटर्न जमा कराने में मदद करेंगे। आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 जुलाई है। वित्त मंत्री ने हाल में आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक सम्मेलन में कहा था कि विभाग को करदाताओं की परेशानी दूर करने के लिए नए उपाय करने चाहिए। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि विभाग ने इस बारे में पिछले साल पायलट परियोजना चलाई थी। यह योजना इस साल पूरे देश में लागू की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि विभाग देश के विभिन्न शहरों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यू) और अन्य निकायों से इन अस्थायी कियोस्क की स्थापना के लिए बातचीत करेगा।