आईसीसी टेस्ट रैकिंग : भारत चौथे पायदान पर बरकरार

आईसीसी टेस्ट रैकिंग : भारत चौथे पायदान पर बरकरार

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैकिंग में इंग्लैंड शीर्ष स्थान पर है और भारत चौथे स्थान पर बरकरार है। आईसीसी की जारी रैकिंग के अनुसार इंग्लैंड (117 अंक) दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका (116 अंक) जबकि तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया (112 अंक) और भारत 111 अंक के साथ चौथे स्थान पर कायम है।

वेस्टइंडीज के शिवनरायण चंद्रपाल बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। तीसरे और अंतिम टेस्ट में नाबाद 107 रन की पारी खेलने वाले दिनेश रामदीन 20 स्थान की छलांग लगाकर 68वें स्थन पर पहुंच गए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में सचिन तेंदुलकर (12) एकमात्र भारतीय हैं।

गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि भारत के जहीर खान और प्रज्ञान ओझा क्रमश: 12वें और 20वें स्थान पर हैं। टेस्ट आलराउंडरों की रैंकिंग में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर चल रहे हैं।