आईपीएल को आईसीसी विंडो नहीं

आईपीएल को आईसीसी विंडो नहीं

मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को वैश्विक संस्था भविष्य कार्यक्रम में जगह नहीं दे सकते। ऎसा करने पर अन्य घरेलू टी-20 लीग को ऎसी ही छूट देनी होगी। आईसीसी निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने बुधवार को कहा कि वैश्विक संस्था भविष्य दौरा कार्यक्रम में आईपीएल को जगह देने के विचार पर गौर नहीं करेगी क्योंकि ऎसा करने पर अन्य घरेलू टी-20 लीग को भी ऎसी ही छूट देनी होगी। लोर्गट ने यहां कहा कि आईपीएल के लिए विंडो तैयार करना का नतीजा यह होगा कि हम बिग बैश लीग के साथ क्या करेंगे। हम अन्य प्रीमियर लीग के साथ क्या करेंगे- श्रीलंका जल्द ही लीग लांच कर रहा है, बांग्लादेश की भी लीग है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि लोग कह सकते हैं आईपीएल लुभावनी लीग है लेकिन जब आप एक विशेष सदस्य को विंडो (भविष्य दौरा कार्यक्रम में जगह देना) मुहैया कराओगे तो आपको यह तथ्य ध्यान में रखना होगा कि अपको अन्य सदस्यों के साथ भी ऎसा ही करना होगा। यही कारण है कि हम किसी भी घरेलू लीग के लिए विंडो मुहैया कराने के समर्थन में नहीं हैं। इस साल आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों की तारीखों में टकराव में कारण वेस्ट इंडीज के खिलाडियों और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी घरेलू सीरीज में से एक को चुनना पडा।