तकनीक की खातिर फिल्में नहीं बनाता : स्पीलबर्ग

तकनीक की खातिर फिल्में नहीं बनाता : स्पीलबर्ग

लॉस एंजेलिस। तीन बार ऑस्कर जीत चुके फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग का कहना है कि वह तकनीक की खातिर फिल्में नहीं बनाते बल्कि इसका इस्तेमाल ‘कहानी को बेहतरीन’ तरीके से दर्शाने के लिए करते हैं।

स्पीलबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं कभी भी तकनीक की खातिर फिल्में नहीं बनाता बल्कि इसका इस्तेमाल कहानी को बेहतर तरीके से कहने व दर्शाने के लिए करता हूं।’’

स्पीलबर्ग अपनी फिल्म ‘रेडी प्लेयर वन’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक का इस्तेमाल इस तरह की फिल्मों को बनाने के लिए किया जाना चाहिए लेकिन फिर इसे गायब हो जाना चाहिए, ताकि आप कहानी और किरदारों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’’

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की यह फिल्म अर्नेस्ट क्लाइन की किताब ‘रेडी प्लेयर वन’ की कहानी पर आधारित है।

भारत में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई।

फिल्म में ट्ये शेरिडन, ओलिविया कुक, बेन मेंडलसन, टी.जे. मिलर, साइमन पेग और ऑस्कर विजेता मार्क रिलांस जैसे कलाकार हैं।
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं