टेलीविजन शो में दूल्हे की भू्मिका निभाएंगे हितेन

टेलीविजन शो में दूल्हे की भू्मिका निभाएंगे हितेन

मुंबई। आखिरी बार टेलीविजन शॉ ‘ईश्कबाज’ में नजर आए अभिनेता हितेन मेघराजानी अपने आगामी शो के लिए काफी उत्साहित हैं। वह टेलीविजन शो ‘शादी के सियाप्पे’ में दूल्हे का किरदार निभाने जा रहे हैं।

अपने एक बयान में हितेन ने कहा, ‘‘मैं ऑनस्क्रीन दूल्हे का किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं नकारात्मक भूमिका निभा रहा हूं और कहानी मेरे ईर्द-गिर्द घूमेगी। शादी में आने वाली रुकावटों और जिस तरह से उनका समाधान किया जाता है उसे देख कर दर्शकों को काफी मजा आएगा।’’
(आईएएनएस)

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...