अजहरूद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध गलत

अजहरूद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध गलत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मैच फिक्सिंग मामले में अजहरूद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध को आज गलत करार दिया। कोर्ट ने कहा है कि उनपर से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए।

इस मामले में अजहरूद्दीन का नाम आने के बाद उनका क्रिकेट करियर थम गया था। यह खबर उनके लिए राहत देने वाली है। कोर्ट ने मैच फिक्सिंग मामले में अजहरूद्दीन के खिफाल सबूत न होने के कारण यह फैसला लिया है।

मैच फिक्सिंग में तथा कथित रूप से शामिल होने के आरोपों के मद्देनजर बीसीसीआई ने कुछ साल पहले अजहरूद्दीन के क्रिकेट खेलने पर आजीवन पाबंदी लगा दी थी।

हालांकि अजहरूद्दीन मैच फिक्सिंग के आरोपों को हमेशा से नकारते रहे हैं और उन्होंने कुछ समय पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति देने के लिए बीसीसीआई से गुहार लगाई थी।