बेटी के जन्म बाद बढ़े वजन के कारण छिपी रही हेन्ना जेटर

बेटी के जन्म बाद बढ़े वजन के कारण छिपी रही हेन्ना जेटर

लॉस एंजेलिस। मॉडल हेन्ना जेटर ने हाल ही में खुलासा किया है कि पहली बार मां बनने के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था, जिसकी वजह से वह समाज से छिपी रहीं। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एडिटोरियललिस्ट को दिए एक साक्षात्कार में हेन्ना ने गर्भावस्था के बाद बढ़े वजन को लेकर हो रही समस्याओं के बारे में बात की, जिसे उन्होंने हाल ही में कम किया है।

उन्होंने मजाकिया लहजे में स्वीकार किया कि बेटी बेला के जन्म के बाद उनका वजन 70 पाउंड बढ़ गया था, जिसकी वजह से वह सबसे छिप कर रहती थीं।

मॉडल ने कहा, सच में किसी ने मुझे नहीं देखा था, लेकिन मेरे पास तब की तस्वीरें हैं। (आईएएनएस)

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी