GST लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, बैठक में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, ऐसे रहेगा प्रोगाम

GST लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, बैठक में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, ऐसे रहेगा प्रोगाम

नई दिल्ली। जीएसटी लॉन्च को लेकर केन्द्र सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। ज्ञातव्य है कि सरकार ने जीएसटी लॉन्च के लिए कल 30 जून की रात को संसद का एक विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र में राष्ट्रपति ठीक रात 12 बजे जीएसटी लागू होने की घोषणा करेंगे। जीएसटीर लॉन्च के दौरान पीएम मोदी, वित्त मंत्री अरूण जेटली और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश को संबोधित करेंगे। इस मौके को खास बनाने के लिए संसद भवन के चारों ओर लाइटिंग की गई है।

कांग्रेस नहीं लेगी संसद के विशेष सत्र में हिस्सा:

विपक्षी दल कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जीएसटी लागू करने के लिए बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में हिस्सा नहीं लेगी। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस आधी रात के जीएसटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं जाएंगी। कांग्रेस का कहना है कि यह कोई भारत छोडो आंदोलन की 50वीं सालगिरह थोडे ही है जो सरकार द्वारा आधी रात को इस तरह का आयोजन किया गया है। वहीं केन्द्र सरकार चाहती है कि इस ऐतिहासिक मौके पर अगर सभी पार्टियां मौजूद रहें तो अच्छा होगा। सरकार की ओर से कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही बीजेपी ने उन्हें डायस पर बैठने के लिए भी आमंत्रित किया है। डीएमके और तृणमूल कांग्रेस ने भी केन्द्र के इस आयोजन से किनारा कर लिया है।

इस तरह रहेगा जीएसटी लॉन्च का कार्यक्रम:


30 जून यानी कल रात को 11 बजे जीएसटी पर विशेष सत्र की शुरुआत होगी।

सबसे पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली रात 11 बजे भाषण शुरु करेंगे। इसके बाद जीएसटी पर एक फिल्म दिखाई जाएगी।

रात 11 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।

इसके बाद रात 11 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश को संबोधित करेंगे।  

ठीक रात 12 बजे जीएसटी लॉन्च होगा और जीएसटी पर एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं