ग्रीस चुनाव: न्यू डेमोक्रेसी पार्टी जीती

ग्रीस चुनाव: न्यू डेमोक्रेसी पार्टी जीती

ग्रीस। विश्व के लिए महत्वपूर्ण यूरोजोन बेलआउट के मुद्दे के बीच ग्रीस में रविवार को हुए चुनावों में बेलआउट के पक्ष वाली न्यू डेमोक्रेसी पार्टी को जीत हासिल हुई। न्यू डेमोक्रेसी पार्टी को 30.5 फीसदी वोट मिले जबकि बेलआउट का विरोध करने वाली पार्टी सिरिजा को हार का सामना करना पडा। सिरीजा को 26 फीसदी वोट मिले। वहीं पासोक पार्टी 13 फिसदी वोट मिले है। हालांकि दोनों में से किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि न्यू डेमोक्रेसी पार्टी दूसरी पाटी पासोक के साथ मिलकर सरकार बना लेगी। अगर दोनों पार्टियां मिलकर गठबंधन की सरकार बनाती हैं तो उनके पास 300 सीटों में से 161 सीटें हो जाएंगी। गौरतलब है कि ग्रीस के चुनाव पर विश्व की नजरें टिकी थी। चुनाव नतीजों के बाद ग्रीस के यूरोजोन में बने रहने की उम्मीद है।