सर्राफा व्यापारियों को मिल सकती है राहत

सर्राफा व्यापारियों को मिल सकती है राहत

नई दिल्ली। एक्साइज ड्यूटी बढाए जाने के विरोध में हडताल कर रहे जौहरियों को कुछ राहत मिल सकती है। सोने पर बढाई ड्यूटी पर विरोध झेल रहे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वह ड्यूटी बढाकर ज्वैलर्स का करोबार खराब नहीं करना चाहते थे। प्रणब मुखर्जी ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले पर जल्द विचार करके ऎसा फैसला लेंगे जिससे सबके हितों की रक्षा हो सकेगी। हालांकि वित्त मंत्री ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से साफ इनकार कर दिया है। उनके मुताबिक सोना आयात करने से विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बढ रहा है। जिसके चलते इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटाई जाएगी।