सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में लौटा आम दर्शक,15 अगस्त को गदर ने स्थापित किया नया बैंच मार्क
सनी देओल अभिनीत
और अनिल शर्मा निर्देशित गदर-2 को लेकर यह तो तय नजर आ रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस
पर सफल होगी लेकिन यह अनिल शर्मा और सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी
इसकी उम्मीद कुछ कम थी। 11 अगस्त को प्रदर्शित हुई गदर-2 स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में
बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। कल 15 अगस्त के दिन गदर-2 ने बॉक्स आफिस पर
60 करोड़ का कारोबार करते हुए पांचवें दिन के कारोबार का एक नया बैंच मार्क स्थापित
किया है। फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर लगातार धूम
मचा रही है। एक
अरसे बाद सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल
के बोर्ड नजर आ रहे हैं। दर्शक
इस फिल्म को जबरदस्त एंजॉय
कर रहे हैं। थिएटर्स
में सनी देओल (तारा
सिंह) के संवाद और
एक्शन सीन लोगों को
सीटियां बजाने पर मजबूर कर
रहे हैं।
26 जनवरी के
मौके पर प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की पठान और अब सनी देओल की गदर-2 की सफलता
ने देश के उन सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौटाने में सफलता प्राप्त की है जिन्हें सिंगल
स्क्रीन के तौर पर जाना जाता है। इन मास
एंटरटेनर फिल्मों ने छोटे शहरों
के दर्शकों को सिंगल स्क्रीन
थिएटर तक खींचकर लाने
का काम किया है।
गदर 2 सिंगल स्क्रीन समेत एग्जीबिशन सेक्टर
को ऑक्सीजन देने वाली फिल्म
साबित हुई है। यह
एक मास बेस्ड फिल्म है, जो एक अरसे बाद बनी है, वहीं पिछले कुछ सालों से
कंटेंट ड्रिवेन सिनेमा बना रहा है।
मास
फिल्में ही ऑडिएंस को
घर से निकाल सिनेमाघर
लाती हैं। वो आ
नहीं रही थीं तो
ऑडिएंस भी सिनेमाघरों में
नहीं आ रहीं थी।
ऐसे में जब KGF, KGF-2, पुष्पा
और पठान जैसी फिल्में
आईं तो फिर से
ऑडियंस ने सिनेमाघरों का
रुख किया था। इन
एक्शन फिल्मों के अलावा जब तू झूठी मैं मक्कार
और रॉकी रानी की
प्रेम कहानी को मास ऑडिएंस
के मद्देनजर बनाया और रिलीज किया
गया तो हमें 100 करोड़
क्लब वाली फिल्में मिलीं।
सनी 66 साल की उम्र
में भी वही जोश-खरोश दिखाने में
सफल रहे जो उन्हें
22 साल पहले गदर में दिखाया
था। अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा
सहित अन्य कलाकार भी
अपने किरदार के साथ न्याय
करने में कामयाब हुए।
बहरहाल हम बात करते
हैं फिल्म की 5वें दिन
यानी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की कमाई की।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार
को गदर 2 ने देशभर में
लगभग 60 करोड़ रुपए का कारोबार
किया है। हालांकि अभी तक इसके आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
इसके साथ ही फिल्म
ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी
तक 234 करोड़ रुपए का बिजनेस
कर लिया है। फिल्म
ने 11 अगस्त को रिलीज के
पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43 करोड़, तीसरे दिन 52 करोड़ तथा चौथे दिन
39 करोड़ का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके
गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में