मुझे साजिश के तहत फंसाया गया : गोपाल कांडा

मुझे साजिश के तहत फंसाया गया : गोपाल कांडा

नई दिल्ली। गीतिका शर्मा सुसाइट मामले में कांडा अपने खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद 11 दिनों तक फरार रहे थे और उन्होंने पिछले शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

कांडा ने गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने शनिवार को खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। कांडा ने अदालत ले जाए जाने के वक्त संवाददाताओं से कहा कि कुछ राजनेता मुझे बदनाम करने के लिए ऎसा कर रहे हैं। ये लोग मीडिया को गुमराह कर रहे हैं। सच सामने आएगा।

कांडा की पुलिस हिरासत की अवधि आज खत्म हुई है। गौरतलब है कि कांडा पर उनकी पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी और अपने अंतिम पत्र में उन्होंने कांडा एवं अरूणा चड्ढा के खिलाफ प्रताडना के आरोप लगाए। चड्ढा अभी न्यायिक हिरासत में हैं।


टैग्स : गोपाल कांडा, गीतिका शर्मा, हत्याहत्या,