ओलंपिक टिकट पर लगा गीता का स्वर्णिम दांव

ओलंपिक टिकट पर लगा गीता का स्वर्णिम दांव

नई दिल्ली। दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता गीता ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करके भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। गीता ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 55 किग्रावर्ग का स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने फाइनल में कोरिया की जी इयून युम को हराया। गीता लंदन ओलंपिक का टिकट पाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान। उनके अलावा योगेर दत्त और अमित कुमार ने इसी टूर्नामेंट में पुरूषों के फ्रीस्टाइल मुकाबलों में लंदन ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। गीता से पहले अमित कुमार ने पुरूषों के 55 किग्राफ्रीस्टाइल और योगेर दत्त ने 60 किग्रा के फाइनल में प्रवेश कर ओलंपिक में जगह बनाई। अमित ने तो फाइनल में जापान के शिनिची यूमोता को हराकर स्वर्ण पदक भी जीता लेकिन योगेर को खिताबी मुकाबले में ईरान के मसूद मोहम्मद से पराजित हो जाने के कारण रजत पदक से संतोष करना प़डा। इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के महासचिव राज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 18 पहलवान उतारे थे जिनमें से तीन ने ओलंपिक टिकट हासिल किया।