भारी गिरावट के बाद 313 अरब डॉलर हुआ विदेश मुद्रा भंडार
मुंबई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा का भंडार 2.268 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 312.656 अरब डालर रह गया। इसका मुख्य कारण मुद्रा आस्तियों में भारी गिरावट आना है। पिछले सप्ताह कुल भंडार 1.093 अरब डॉलर बढ़कर 314.92 अरब डॉलर हो गया था।
इस मामले में आरबीआई ने कहा कि कुल भंडार में महत्वपूर्ण घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) समीक्षाधीन अवधि में 2.255 अरब डॉलर घटकर 285.560 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के हिसाब से प्रस्तुत किए जाने वाले एफसीए भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के प्रभावों को भी गिना जाता है।
रिजर्व बैंक के आंक़डों के अनुसार देश का स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.965 अरब डॉलर के स्तर पर अपरिवर्तित रहा।
आरबीआई ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में विशेष निकासी अधिकार 98 लाख डॉलर घटकर 4.453 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास भारत का कोष 37 लाख डॉलर घटकर 1.677 अरब डॉलर रह गया।