बॉक्स ऑफिस पर फरारी की सवारी ने कमाए 25 करोड

बॉक्स ऑफिस पर फरारी की सवारी ने कमाए 25 करोड

विधु विनोद चोपडा की फिल्म फरारी की सवारी ने बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौडते हुए अक्षय कुमार की राउडी राठौर को ओवरटेक करते हुए प्रथम वीक एण्ड में 25 करोड रूपये का व्यवसाय कर लिया है। इसमें से 20 करोड रूपये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर और 5 करोड रूपये ओवरसीज मार्केट से प्राप्त हुए हैं।

इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड जिसने इसे वितरित किया है का कहना है कि यह फिल्म सुपर हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म की कुल लागत मात्र 10 करोड रूपये आयी थी। फिल्म की सफलता से इस फिल्म के जरिए एकल नायक के रूप में स्थापित होने वाले शरमन जोशी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

गौरतलब है कि अपने 13 साल के फिल्म करियर में पहली बार शरमन जोशी मुख्य नायक के रूप में परदे पर नजर आए हैं और वो भी बिना किसी नायिका के साथ। इसके बावजूद फिल्म ने कामयाबी प्राप्त की है। इस फिल्म को लिखा है विधु विनोद चोपडा, नीरज वोरा और राजेश मुप्पसकर ने, फिल्म के संवाद लिखे हैं जीनियस निर्देशक राजकुमार हिरानी। हालांकि आगामी सप्ताह 22 जून को फरारी की सवारी को शाहिद कपूर की तेरी मेरी कहानी और अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वसईपुर से तगडा मुकाबला करना होगा।