पहली बार मां बनने वाली हैं फेलिसिटी जोन्स : रिपोर्ट
न्यूयॉर्क। अभिनेत्री फेलिसिटी जोन्स कथित तौर पर पति चार्ल्स गार्ड के साथ
अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। ईऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक,
हालांकि उनकी गर्भावस्था के संबंध में अभी ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है,
लेकिन उनके बढ़ते बेबी बंप को देखते हुए लोग इसी बात का अंदाजा लगा रहे
हैं।
36 वर्षीय यह अभिनेत्री बुधवार शाम यहां इस साल अपनी रिलीज हुई
फिल्म द एयरोनॉट्स के प्रीमियर में फिल्म के हीरो एडी रेडमेन संग शामिल
हुईं।
समारोह में अभिनेत्री एक ब्लैक वेलवेट गाउन में नजर आईं। इस
वक्त उनका बेबी बंप लोगों के ध्यान में आया। हालांकि वह इस कदर खूबसूरत लग
रही थीं कि लोगों की निगाहें ज्यादातर उनके लुक पर ही टिकी रहीं।
(आईएएनएस)
5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद
जानिये, दही जमाने की आसान विधि