विंबलडन : सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर

विंबलडन : सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर

लंदन। पूर्व नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी और इस साल आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कनाडा के मिलोस राओनिक को हरा कर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडऩ के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फेडरर ने राओनिक को बुधवार देर रात खेले गए मैच में 6-4, 6-2, 7-6 (4) से मात दी।

पिछले साल विंबलडन में राओनिक ने फेडरर को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

सात बार के विंबलडन विजेता फेडरर ने 46 विनर्स लगाए और सिर्फ नौ अनफोसर्ड एरर किए। वह 12वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

अपने 19वें ग्रैंड स्लैम की रेस में फेडरर को सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

बर्डिख का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला सर्बिया को नोवाक जोकोविक से था, लेकिन जोकोविक हाथ में चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर पाए और रिटायर हो गए। इसी कारण बर्डिख को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।
(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी