निर्यात कारोबार बढ़ाने के लिए करार करेगा फियो

निर्यात कारोबार बढ़ाने के लिए करार करेगा फियो

नई दिल्ली। विश्व भर में इंटरनेट के जरिए बढ़ती खरीद-फरोख्त (ईकॉमर्स) के मद्देनजर निर्यातकों के संगठन फियो ने अग्रणी ई कॉमर्स कंपनी ईबे के साथ समझौता करने जा रही है। फियो ने कहा कि खुदरा बिक्री प्रोत्साहन और ईकॉमर्स अपनाने में निर्यातकों को मदद करने के वास्ते वह 12 अप्रैल 2012 को ईबे के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी। पिछले तीन साल में ईकॉमर्स में 400 फीसद से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1.4 अरब डालर का हो गया। बयान के मुताबिक इससे निर्यातकों को कम कीमत पर विश्व स्तर पर निर्यात करने में मदद मिलेगी।