"एक था टाइगर" कहानी चोरी...

15 अगस्त रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर फिल्म जगत में चाहे खूब सफलता मिली हो, लेकिन यह फिल्म कॉपी राइट से बनाने का आरोप है।


मुंबई पुलिस ने फिल्म के निर्देशक कबीर खान, निर्माता आदित्य चोपडा समेत चार लोगों पर धोखाधडी और कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। स्क्रिप्ट राइटर आनंद पांडा ने बोम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि उनकी कहानी को चुराकर यशराज फिल्म ने "एक था टाइगर" बनाई है।


वे 2011 में वह अपनी कहानी को लेकर यशराज फिल्म के दफ्तर गए थे। उनकी स्क्रिप्ट 50 दिन तक वहां पडी रही। इसके बाद कहानी की कॉपी लौटा दी गई। गौरतलब है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 32 करोड से अधिक रूपये की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 190 करोड की कमाई की है।