ड्रीम गर्ल ने तीन दिनों में की 44 करोड़ रुपये की कमाई

ड्रीम गर्ल ने तीन दिनों में की 44 करोड़ रुपये की कमाई

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल ने 13 सितंबर को रिलीज होने के बाद से 44.57 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया कि ड्रीम गर्ल ने बॉक्स-ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे व तीसरे दिन अच्छी कमाई की।

उन्होंने पिछले दिनों रिलीज हुई कुछ फिल्मों से तुलना करते हुए ड्रीम गर्ल की कमाई के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट में कहा, (ड्रीम गर्ल) राजी (32.94 करोड़ रुपये),स्त्री (32.27 करोड़) और उड़ी (35.73 करोड़ रुपये) से बेहतर प्रदर्शन कर रही है..शुक्रवार 10.05 करोड़, शनिवार 16.42 करोड़, रविवार 18.10 करोड़। भारत में कुल 44.57 करोड़ कमा लिए हैं।
फिल्म की कामयाबी के बाद अभिनेता आयुष्मान भी रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा, यह अच्छे कंटेंट का युग है और दर्शक हर शैली में अलग तरह की फिल्म देखना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि मैं जिस तरह की फिल्में कर रहा हूं, लोग उस तरह के सिनेमा से जुड़ रहे हैं और यह मुझे फिल्मों को लेकर मेरे चुनाव के मामले में और भी साहसी बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।

आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल को एक पैसा वसूल फिल्म बताया।

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप