डॉलर के मुकाबले रूपया फिर धडाम

डॉलर के मुकाबले रूपया फिर धडाम

मुंबई। आयातकों की जोरदार मांग और विदेशी संस्थानों की निकासी के चलते डॉलर के मुकाबले रूपया गुरूवार को नए निचले स्तर पर पहुंच गया। दोपहर के कारोबार में एक डॉलर की कीमत 56.55 रूपए हो गई।

कारोबारियों के अनुसार सत्र की शुरूआत से ही रूपए पर दबाव बना रहा। आयातकों की निरंतर मांग है। अमरीका के फैडरल रिजर्व द्वारा अमरीकी अर्थव्यवस्था की कमजोर संभावनाओं से रूपए पर और दबाव बढा। इससे पहले इसी वर्ष 31 मई को एक डॉलर की अधिकतम कीमत 56.52 रूपए रही थी।