चीन : कोयला खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढक़र 21 हुई

चीन : कोयला खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढक़र 21 हुई

बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान की छत ढहने से मृतकों की संख्या बढक़र 21 हो गई। रविवार को बचावकर्मियों को खदान में फंसे दो और खनिककर्मियों के शव मिले, जिसके बाद यह आंकड़ा बढक़र 21 हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार को शाम लगभग 4.30 बजे शेन्मू शहर में बेजी माइनिंग कंपनी के लिजियागोउ कोयला खदान में हुआ।

इस हादसे के समय 84 लोग खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से 66 को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
(आईएएनएस)

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत