राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग खिलाडी से माता-पिता ही करवाते जबरन देह व्यापार

राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग खिलाडी से माता-पिता ही करवाते जबरन देह व्यापार

रेवाडी। एक राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग खिलाडी को उसके माता-पिता द्वारा जबरन वेश्यावृति कराने का शर्मनाक मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता रोहतक के महम की निवासी है।

पीडिता किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाडी है। उसने आरोप लगाया है कि पिछले चार साल से उसके माता-पिता और अन्य परिजन उससे जबरन देह व्यापार करवा रहे हैं। पीडिता ने पुलिस को बताया कि इस कार्य में कुछ हाईप्रोफाइल लोग भी शामिल हैं।

उसके माता-पिता यह घृणित कार्य करवातेसमय पीडिता की आंखों पर काली पट्टी बांध दिया करते थे। विरोध करने पर पीडिता को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पीडिता एक दिन मौका पाकर अपने घर से भागकर अपनी मौसी के घर आई और तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो पाया।

 मौसी की पहल पर एसपी ने मॉडल टाउन थाने को इसकी गहराई से जांच करने के आदेश दिए। पीडिता को फिलहाल एक एनजीओ में रखा गया है।