धर्मेन्द्र, शबाना आजमी पद्म पुरस्कार से सम्मानित

धर्मेन्द्र, शबाना आजमी पद्म पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बुधवार को यहां दिवंगत कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा, फिल्म कलाकार धर्मेन्द्र व शबाना आजमी, जाने-माने गणितज्ञ एमएस रघुनाथन, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त एन विट्टल एवं उद्योग क्षेत्र से जुडे बी मुथुरमन समेत अनेक जानीमानी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मिरांडा के सुपुत्र राहुल ने राष्ट्रपति पाटिल से पद्म धर्मेद्र जब राष्ट्रपति से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खडे हुए तो भव्य दरबार हॉल तालियों की गडगडाहट से गंूज उठा। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। पk विभूषण पुरस्कार गोवा के प्रख्यात कार्टूनिस्ट मारिओ डि मिरांडा को मरणोपरांत तथा लोक, आदिवासी और शिल्प परंपराओं के विशेषज्ञ प्रो. केजी सुब्र±मण्यम को दिया गया। पk भूषण पुरस्कार पाने वालों में फिल्म कलाकार शबाना आजमी, धमेंüद्र, लेखक प्रो. होमी के भाभा, बिपासना संगठन के संस्थापक सत्य नारायण गोयनका, वायलिन वादक एमएस गोपालकृष्णन, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी मुथुरमन, इतिहासकार जोस परेरा, समाजसेवी माता प्रसाद, प्रसिद्ध गणितज्ञ डा. एमएस रघुनाथन, विधिवेता पी चंद्रशेखर राव, सेवानिवृत आईएएस नागराजन विटल, न्यूरोलॉजिस्ट नोशीर होरमसजी वाडिया और सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जार्ज योंग बून यो शामिल हैं। पk श्री पुरस्कार पाने वाली 38 हस्तियों में धनुर्धर लिम्बा राम अहारी, हिंदी में çRकेट कमेंटरी करने वाले रवि चतुर्वेदी, रसायन शास्त्र विशेषज्ञ बीरेंद्र सिंह चौहान, कलाकार आरएस हेगडे़, समाजसेवी रीता देवी, नर्तक पंडित गोपाल प्रसाद दूबे, मनोवैज्ञानिक एबरहार्ड फिशर, शरीर रचना विज्ञानी डा मेंहदी हसन, हाकी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जफर इकबाल, लावणी गायन एवं नृत्य में पारंगत यमुनाबाई विRम जावले, वाईकर सितारवादक शाहिद परवेज खान, होम्योपैथी चिकित्सक डा. जुगल किशोर (मरणोपरांत), हेराकोटा विशेषज्ञ मोहन लाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट यजदी हिरानी मालेगाम, काम्म्माचा वादक साकर खां मांगणीयार शामिल हैं। जिन अन्य लोगों को पk श्री से सम्मानित किया गया है उनके नाम हैं- ओडिसी नृत्यांगना मिनति मिश्र, मधुमेह विशेषज्ञ डा. वी. मोहन, कन्नड रंगमंच की अभिनेत्री आर नागरत्नम्मा, प्रसिद्ध जटा चिकित्सक डा. वीएस नटराजन, समाजसेवी एन प्राणशंकर पंडया, पंजाबी कवि सुरजीत सिंह पातर, पान क्षेत्र से जुडे गोपीनाथ पिल्लई, उद्योगपति स्वाति पीरामल, सांस्कृतिक संबंधों के विशेषज्ञ सच्चिदानंद सहाय, चित्रकार विजय शर्मा, वैज्ञानिक जगदीश शुक्ला, चावल उत्पादक विजय पाल सिंह, मिजो भाषा के साहित्यकार राल्ते एल थन्मोइआ, लेखिका लैला तैयबजी, वैध चिकित्सा विशेषज्ञ श्रीनिवास एस वैश्य, समाजसेवी सतपाल वर्मा और समाजसेवी कुलवासन यादव। आज पk पुरस्कार पाने वालों का यह दूसरा चरण था।