एटीएम बूथ में करंट आने से युवक की मौत

एटीएम बूथ में करंट आने से युवक की मौत

फूलपुर। भारतीय स्टेट बैंक की जंघई शाखा स्थित एटीएम बूथ में पैसे निकालने गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। एटीएम बूथ के शटर में करंट उतर आया था। इस घटना से परिजन और आसपास के लोग भडक गए। उन्होंने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग बैंक अफसरों के खिलाफ मुकदमा लिखाने और मुआवजा दिलाने की थी। देर शाम तक चक्काजाम के बाद सपा विधायक की मौजूदगी में बैंक की तरफ से परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद लोग शांत हुए तो पुलिस ने शव सील किया। सरायममरेज में खखैंचा गांव निवासी मोतीलाल के तीन पुत्रों में विजय कुमार (24) छोटा था।

उसने इसी साल बीए की पढ़ाई पूरी की थी। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह घर से करीब छह किलोमीटर दूर जंघई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गया था। उसी दौरान एटीएम बूथ के शटर को छूते ही उसे जोर का झटका लगा। कुछ सेकंड तक शटर से चिपके रहने के बाद वह गिर गया। बाहर मौजूद लोगों ने देखा तो वे सन्न रह गए। शोर मचा तो बैंक कर्मी आ गए। लोग समझ गए कि शटर में करंट उतरा है। विजय को उठाकर बाहर लाया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। इस दुखद घटना की जानकारी विजय के घर पहुंची तो वहां हाहाकार मच गया।