सवा छह लाख कंडोम कर दिए कंडेम

सवा छह लाख कंडोम कर दिए कंडेम

नई दिल्ली। कारों को वापस मंगाने की खबरें तो सभी ने पढी हैं लेकिन ब्राजील में कंडोम बनाने वाली कम्पनी ओल्ला ने गुणवत्ता में खराबी आने की सम्भावना को देखते हुए नाकारा यानी कंडेम मान कर बाजार से 6 लाख 20 हजार कंडोम वापस मंगा लिए।

कम्पनी को आशंका थी कि इन त्रुटिपूर्ण कंडोमों से सुरक्षा के साथ समझौता हो सकता है। कम्पनी ने यह कदम ग्राहकों की बढती शिकायतों के बाद उठाया है।

ब्राजील की सबसे बडी कंडोम निर्माता कम्पनियों में से एक ओल्ला ने कहा, एहतियात के तौर पर इन उत्पादों को वापस लेने का फैसला किया गया क्योंकि इनके त्रुटिपूर्ण होने की सम्भावना थी, जिसकी वजह से ये उत्पाद प्रयोग के लिए अनुपयुक्त हो सकते हैं।