अन्नपूर्णनी के खिलाफ दर्ज हुई भावनाओं को ठेस पहुँचाने की शिकायत
हाल ही में
जवान की अभिनेत्री नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णनी ओटीटी प्लेटफार्म
नेटफ्लिक्स पर
प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ दर्शकों की धार्मिक
भावनाओं को
ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म के
निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। मेकर्स पर भगवान राम का अपमान करने का
भी आरोप लगाया है।
फिल्म पर आरोप
पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने 6 जनवरी को अपने X पर एक पोस्ट शेयर
किया था। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने #AntiHinduZee
और #AntiHinduNetflix के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आगे लिखा कि
आज हर कोई भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रत्याशा में खुशी
मना रहा है। ऐसे में हिंदू विरोधी फिल्म अन्नपूर्णनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज
की गई, जिसे जी स्टूडियोज, नाद स्टूडियोज और ट्राइडेंट आर्ट्स ने बनाया है।
उन्होंने शिकायत के लिए फिल्म के कुछ पॉइंट भी बताए...
1. हिंदू पुजारी की एक बेटी बिरयानी पकाने के लिए नमाज पढ़ती है।
2. लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है।
3. फरहान (अभिनेता) ने अभिनेत्री को यह कहकर मांस खाने के लिए प्रेरित किया
कि भगवान श्री राम भी मांस खाने वाले थे। नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियो ने
जानबूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए प्राण प्रतिष्ठा के आस-पास
इस फिल्म को रिलीज किया है।
बता दें कि इस पर अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!