सीएनजी में बढोतरी से ऑटो चालकों की टूटी कमर! 31 को हडताल

सीएनजी में बढोतरी से ऑटो चालकों की टूटी कमर! 31 को हडताल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वर्ष 2012-13 का बजट पेश करते हुए दिल्ली में सीएनजी पर वैट में 5 प्रतिशत की बढोतरी की है। दिल्ली के ऑटो चालकों ने इस वृद्धि का विरोध करने के लिए 31 मई को हडताल पर जाने की घोषणा की है। ऑटो चालकों का कहना है कि इस बढोतरी के साथ ही मजबूरी में हमें किराया बढाना पडेगा जिससे सवारियां मिलना और कम हो जाएगा और अगर किराया नहीं बढा तो इसका भार उनकी जेब पर पडेगा। जिन ऑटो चालकों के अपने ऑटो हैं उन्हें किश्त के भुगतान की चिंता है और जो किराये पर लेकर ऑटो चलाते हैं उनके लिए किराया निकाल पाना ही एक बडी चुनौती है।