कम उम्र में ही बच्चे देखने लग गए पोर्न फिल्म

कम उम्र में ही बच्चे देखने लग गए पोर्न फिल्म

इंटरनेट अब आसान से उपलब्ध हो जाता है। दूरसंचार कंपनियां सस्ते में मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवा देते है। जिसके चलते अब इंटरनेट आसानी तक बच्चों तक पहुंच गया। इंटरनेट के कही लाभ भी है तो कही नुकसान भी है।

इंटरनेट से कम उम्र के बच्चे पोर्न फिल्म देखने लगे है। भारतीय मूल के मनोवैज्ञानिक राज द्वारा किए अध्ययन में पाया गया है कि बहुत कम उम्र में ही बच्चे पोर्न चीजें देखना शुरू कर देते हैं। इसके लिए उन्होनें 800 लोगों पर एक सर्वे किया।

सर्वे में पता चला कि 11 से 13 साल की उम्र से ही बच्चे इंटरनेट पर अश्लील सामग्री देखना शुरू कर देते हैं। साथ ही सर्वे में यह भ्भी पता चला कि इंटरनेट पर अश्लील सामग्री देखने वाले लोगों में से 80 फीसदी पुरूष थे।