बेंगलुरू एफसी में 2021 तक रहेंगे छेत्री

बेंगलुरू एफसी में 2021 तक रहेंगे छेत्री

बेंगलुरू। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरू एफसी ने अपने कप्तान सुनील छेत्री के करार को 2021 तक बढ़ा दिया है। क्लब ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

छेत्री इस क्लब में काफी समय से खेल रहे हैं। उन्होंने करार के विस्तार पर खुशी जताते हुए कहा, ‘‘मैंने हमेशा से कहा है कि यह क्लब और इसके समर्थकों के साथ मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा है। इस क्लब के साथ नया करार करना मेरे लिए खुशी की बात है। मैंने यहां कुछ अच्छे पल बिताए हैं। मेरा मानना है कि कई और पल आने बाकी हैं।’’

छेत्री लगातार पांच साल से क्लब के शीर्ष स्कोरर का अवार्ड अपने नाम करते आ रहे हैं। उन्होंने क्लब के लिए अभी तक 144 मैच खेले हैं और 71 गोल किए हैं।

क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘छेत्री को बनाए रखना हमारे लिए विशेष बात है। वह अभी तक क्लब के सबसे फिट खिलाडिय़ों में से एक हैं और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया है।’’

बेंगलुरू एफसी इस समय बेलारी में प्री-सीजन अभ्यास में हिस्सा ले रही है। इसके बाद वो स्पेन में शिविर के लिए रवाना होगी।
(आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप