चेन्नई की नजरें अब खिताबी हैट्रिक पर

चेन्नई की नजरें अब खिताबी हैट्रिक पर

चेन्नई। विवादों से घिरे रहे आईपीएल के पांचवें सत्र का निर्णायक क्षण नजदीक आ गया है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। एक ओर जहां गत दो बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, वहीं शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए बेताब है। लगभग दो महीने तक चले टूर्नामेंट में नौ टीमों में से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करके फाइनल में पहुंची चेन्नई और कोलकाता की टीमें जब रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने सामने होंगी तो खिताबी जंग में बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम जहां लगातार तीसरी और कुल चौथी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है वहीं गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। कोलकाता ने दूसरे नंबर की टीम के रूप में प्लेआफ में जगह बनाई थी जबकि भाग्य की धनी चेन्नई की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर रही थी। कोलकाता ने पहले प्लेआफ में अंकतालिका में नंबर वन टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया था तो चेन्नई ने दूसरे `ालीफायर में दिल्ली को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।