सीबीएसई 12वीं मे लडकियों ने मारी बाजी, गायत्री ने किया टॉप

सीबीएसई 12वीं मे लडकियों ने मारी बाजी, गायत्री ने किया टॉप

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। सीबीएसई के मुताबिक इस बार कुल 82 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी लडकियों ने बाजी मारी है। दिल्ली के साकेत नगर की रहने वाली एम गायत्री ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा टॉप की है।

गायत्री ने कुल 500 अंको में 496 अंक हासिल किए हैं। इस बार कुल 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि साल 2014 में 82.70 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है।

खबरों के अनुसार, सीबीएससी बोर्ड 12वीं कक्षा पास होने वालों में 87 फीसदी लडकियां और 77 फीसदी लडके हैं। तिरूअनंतपुरम रीजनल का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। इस रीजनल के 95.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। गुवाहाटी में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा है।

यहां 71.46 प्रतिशत लडकियां और 67.34 प्रतिशत ल़डके पास हुए हैं। इस बार करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं का परीक्षा दी थी। जिसमें से 6,03,064 लडके और 4,46, 810 लडकियां शामिल हैं।

परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक
cbseresult.nic.in