कारों के लिए अनिवार्य होगी स्टार लेबलिंग

कारों के लिए अनिवार्य होगी स्टार लेबलिंग

मुंबई। कार कंपनियों को अगले साल अप्रैल से यह बताना होगा कि उनकी कार कितना ईंधन पीती है। यात्री कारों में एक अप्रैल, 2013 से "स्टार लेबलिंग" अनिवार्य होगी। यह लेबलिंग किसी भी कार की ईंधन दक्षता बताएगी। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीईई के महानिदेशक अजय माथुर ने बुधवार को कहा कि सभी यात्री कारों पर अगले साल पहली अप्रैल से उनकी ईंधन दक्षता का लेबल लगाना अनिवार्य होगा।। पिछले साल नवम्बर में ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले बीईई ने ऊर्जा दक्षता मानकों पर परिचर्चा पत्र जारी किया था। यह प्रति 100 किलोमीटर ईंधन की खपत पर आधारित था। बीईई ने स्टार रेटिंग का सुझाव दिया था। पांच स्टार की रेटिंग का मतलब है कि अमुक कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है और एक स्टार रेटिंग वाली कार सबसे कम माइलेज देती है। इससे उपभोक्ता सामान भार वर्ग वाली विभिन्न कारों की ईंधन खपत क्षमता कााकलन कर सकेंगे।