अफगानिस्तान : ईरान दूतावास के पास बम विस्फोट

अफगानिस्तान : ईरान दूतावास के पास बम विस्फोट

काबुल। काबुल में आज एक आत्मघाती हमलावर ने तुर्की दूतावास के वाहन को निशाना बनाकर विस्फोटकों से भरी कार चला रहे विस्फोट किया। उपगृह मंत्री मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि तुर्की दूतावास का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने ईरानी दूतावास के बाहर मीडिया से कहा "तुर्की दूतावास के वाहन को निशाना बनाया गया, हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है और संभवत: चालक की मौत हो गई है।

यह विस्फोट ईरान के दूतावास के मुख्य द्वार के बाहर हुआ जो काबुल के मध्य स्थित तुर्की मिशन से सटा हुआ है। तालिबान ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए मीडिया को एसएमएस भेजकर कहा कि "विदेशी वाहनों का काफिला" निशाना था।

अधिकारियों एवं राजनयिकों ने कहा है कि अफगानिस्तान की सरकार को निकट भविष्य में तालिबान के नेतृत्व से वार्ता की उम्मीद है जिससे आगामी एक या 2 वषों� में शांति वार्ता शुरू हो सकती हैं, इस बीच आशंका है कि आतंकवादी हमले तेज कर सकते हैं ताकि वे कोई भी वार्ता होने पर मजबूत स्थिति में हों।