भारत सरकार का बड़ा फैसला : कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित
नई दिल्ली। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है।
अगली सूचना तक सेवा निलंबित कर दी गई है। कनाडा भारत तनाव के बीच सरकार ने
बड़ा फैसला लिया है।
भारत वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा का कहना है, परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना
तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट
देखते रहें।
आपको बता दे की कनाडा में रहने वाले छात्रों के लिए
भारत ने एडवाइजरी जारी की थी जिसमे हालात को देखते हुए हम अपने नागरिकों को
सलाह देते हैं कि वो उन इलाकों में जाने से बचें भारत विरोधी गतिविधियां
हुई हैं। हमारा हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स जनरल कैनेडियन अथॉरिटीज के
संपर्क में हैं ताकि इंडियन कम्युनिटी की सुरक्षा तय की जाए। कनाडा में
बिगड़ते हुए सुरक्षा हालात के मद्देनजर वहां मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स को
सबसे ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इंडियन कम्युनिटी और
स्टूडेंट्स हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते
हैं।
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध तब सबसे निचले स्तर पर पहुंच
गए जब 18 सितंबर को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में
आरोप लगाया था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और जून
में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान टाइगर फोर्स प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर
की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की जाचं सक्रिय रूप से
आगे बढ़ा रही हैं।
काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय
क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...