Clean and Clear हुआ हाफिज सईद के पाक घूमने का रास्ता

Clean and Clear हुआ हाफिज सईद के पाक घूमने का रास्ता

इस्लामाबाद भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने मुंबई बम धमाकों के आरोपी हाफिज सईद का बचाव किया है। बासित ने कहा कि अगर सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है, तो उसमें गलत क्या है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर बासित ने कहा कि हाफिज सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसे खुलेआम घूमने का पूरा अधिकार है।

अब्दुल बासित ने यह भी कहा कि बाढ़ में हाफिज के संगठन के साथ पाक सेना के जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन को भी गलत नहीं समझा जाना चाहिए। हाफिज सईद को 26/11 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। मुंबई बम धमाकों में 166 लोगों की मौत हो गई थी, तभी से भारत बार-बार पाकिस्तान से उसे सौंपने के लिए कहता रहा है।

भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले सईद को भारत में तमाम आतंकी गतिविधियों को चलाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और जमात उद दावा का मुखिया हाफिज सईद भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है।

पाकिस्तान के पंजाब स्टेट के सरगोधा में 6 मई 1950 को पैदा हुआ सईद दावा करता है कि बंटवारे के पहले पहले उसका खानदान शिमला में रहता था।