मंदिर में जा घुसी ट्रेन, आधा दर्जन घायल

मंदिर में जा घुसी ट्रेन, आधा दर्जन घायल

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान अजीबो गरीब हादसा सामने आया। इस ट्रेन हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। शनिवार सुबह हुए इस हादसे के बारे में चश्मदीदों ने बताया कि बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने मंदिर को सीधे टक्कर मारी जबकि पुलिस का दावा है कि ट्रेन पहले एक पेड से टकराई। यह पेड मंदिर पर गिरा जिससे पुजारी समेत मंदिर में बैठे आधे दर्जन लोग घायल हो गए। 50 वर्षीय पुजारी रामनिवास शर्मा समेत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, पुजारी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार सुबह उस समय की है जब यार्ड में कोच ट्रेन से जोडे जा रहे थे। इसी दौरान कुछ पहिए पटरी से उतरने की वजह से यह हादसा हुआ। जिस पेड से ट्रेन टकराई वह मंदिर परिसर में ही था। मंदिर में भक्तों के अलावा एक मजदूर भी था जो घायल हुआ।