बैडमिंटन : सौरभ वर्मा ने जीता नीदरलैंड्स ओपन खिताब

बैडमिंटन : सौरभ वर्मा ने जीता नीदरलैंड्स ओपन खिताब

एल्मीयर (नीदरलैंड्स)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने नीदरलैंड्स ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
नीदरलैंड्स ओपन के फाइनल में सौरभ ने मलेशिया के जून वेई चीम को मात दी।

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में वल्र्ड नम्बर-62 सौरभ ने मलेशियाई खिलाड़ी जून को 40 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-13 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

इससे पहले, इस साल जुलाई में सौरभ ने रूस ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!