बाबा रामदेव पर शिकंजा कसेगा आयकर विभाग!

बाबा रामदेव पर शिकंजा कसेगा आयकर विभाग!

नई दिल्ली। काले धन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले बाबा रामदेवके खिलाफ आयकर विभाग ने गाज गिराने की तैयारी कर ली है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट बाबा रामदेव पर पहले ही शिकंजा कस चुका है।

सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बाबा रामदेव को 4.49 करोड रूपए का हर्जाना लगाते हुए नोटिस भेज चुका है। और अब पंतजली योग गुरू बाबा रामदेव पर आयकर विभाग की नजर है। आयकर विभाग की मानें तो बाबा का योग गुरू का पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट कारोबार कर रहा है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक आईटी विभाग योग गुरू बाबा रामदेव के ट्रस्ट का चैरिटेबल संगठन के तौर पर रजिस्ट्रेशन रद करने की तैयारी में है। इसके अलावा विभाग ट्रस्ट को दिए जाने वाली सभी छूट भी वापस लेने की तैयारी में है।

इनकम टैक्स विभाग की एक ईकाई को जांच करने पर पता चला है कि बाबा रामदेव का ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट 2009-10 के दौरान कई व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल था। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट चैरिटी के नाम छूट लेने के साथ ही कमाई का जरिया बना हुआ था। ट्रस्ट आयकर विभाग को दी गई जानकारी में यह कहता रहा है कि उसकी कमाई शून्य है।